22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। भारत ने पाकिस्तान से होने वाले सभी आयात पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही अब पाकिस्तानी जहाजों को भारतीय बंदरगाहों पर नहीं आने दिया जाएगा और पाकिस्तान से आने वाला डाक व पार्सल भी भारत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
भारत की इन कड़ी तैयारियों को देखकर पाकिस्तान सरकार और उसके नेता घबरा गए हैं। कुछ नेता तो अब देश छोड़ने की बात करने लगे हैं। इसी बीच, पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य शेर अफजल खान मरवात का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक पत्रकार ने जब उनसे पूछा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हो गया तो वे क्या करेंगे, तो उन्होंने हँसते हुए कहा, “अगर युद्ध हुआ तो मैं इंग्लैंड चला जाऊंगा।”
उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के नेताओं का मजाक उड़ाया जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि जब नेताओं को ही अपनी सेना पर भरोसा नहीं है, तो आम जनता क्या करे? जब एक पत्रकार ने मरवात से पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तनाव कम करने के लिए संयम बरतना चाहिए तो उन्होंने मजाक में जवाब दिया- मोदी क्या मेरी खाला का बेटा है जो मेरे कहने से पीछे हट जाएगा?
शेर अफजल मरवात, इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) से जुड़े थे, लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने पार्टी और नेतृत्व की आलोचना की थी। इसके बाद इमरान खान ने उन्हें पार्टी के कई पदों से हटा दिया। इधर पाकिस्तान की सेना भी लगातार सीज़फायर का उल्लंघन कर रही है। शनिवार रात को कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर जैसे कई इलाकों में गोलीबारी की गई। यह लगातार दसवीं रात है जब पाकिस्तान ने सीमा पर फायरिंग की। भारतीय सेना ने भी तुरंत जवाब दिया और पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया।
टिप्पणियाँ