मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए लव जिहाद कांड ने देश को हिलाकर रख दिया है। भोपाल के टीआईटी कॉलेज की हिंदू छात्राओं को शिकार बनाने वाले गैंग ने अजमेर रेप कांड की याद दिला दी है, लेकिन राज्य में ये अकेला मामला नहीं। ऐसे और मामले प्रदेश में आना शुरू हो गए हैं। भोपाल की तरह ही दमोह में भी इस तरह का मामला सामने आया है। दमोह में एक जिहादी युवक इसराईल खान को पकड़ा गया, जोकि शिवा शर्मा के नाम से हिन्दू युवती को फंसाता, होटल या अन्य जगह ले जाकर अनैतिक कृत्य करता था। जब उसके मोबाइल को खंगाला गया तो उसमें 15 से 20 अलग-अलग लड़कियों के अश्लीलता वाले फोटो और वीडियो मिले हैं।
इसराईल खान ने यह स्वीकार किया कि वह दमोह के अपने समुदाय की एक फोटो कॉपी की दुकान से हिन्दू लड़कियों के नाम-नंबर प्राप्त करता था। यहां पर ये लड़कियां अपने स्कूल-कॉलेज के दस्तावेजों की फोटो कॉपी कराने आती हैं। ये हिन्दू लड़कियों के नम्बर प्राप्त कर उनसे शिवा शर्मा के नाम से दोस्ती करता, फिर शुरू होता इन लड़कियों का दैहिक शोषण। कोई लड़की एक बार उसके चंगुल में फंसे तो भागे नहीं इसके लिए ये इजराईल उनके गोपनीय तरीके से आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी बना लेता, जिसके चलते अब तक कोई लड़की उसकी शिकायत करने सामने नहीं आ सकी है।
हिंदू लड़कियों को बना रहा था लव जिहाद का शिकार
इसराईल खान पन्ना का रहनेवाला बताया जा रहा है। इस संबंध में प्रथम सूचना तथ्य जो सामने आया है, उसके अनुसार विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) से जुड़े कार्यकर्ता सत्यम चौरसिया ने लिखित शिकायती आवेदन के माध्यम से पुलिस थाने में एफआईआई दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया कि इसराईल खान नामक युवक द्वारा शिवा शर्मा नामक व्यक्ति के आधार कार्ड का उपयोग किया जा रहा था और इसी नाम से स्थानीय लॉज में एक कमरा बुक कराया गया। पुलिस ने भी लॉज के एट्री रजिस्टर की जांच से यह तथ्य सही पाया। इसमें बताया गया कि ये अक्सर हिन्दू लड़की को लेकर यहां रुकता था और मुस्लिम लड़कों की सहायता से हिन्दू लड़कियों को बहला-फुसलाकर उन्हें लव जिहाद का शिकार बना रहा था। इसे हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा। उसकी जब सही जानकारी निकाली गई तो सामने आया कि उसका असली नाम इसराईल खान, पिता आजाद मोहम्मद उम्र 23 साल निवासी ग्राम सिली थाना गुन्नौर जिला पन्ना है।
इंस्टा, फेसबुक, वाट्सएप के जरिये फंसाता था
उसके मोबाइल में अनेक युवतियों के अश्लील वीडियो एवं फोटो मिले हैं, उसने यह बात स्वीकार कर ली है कि वह अपने बटियागढ़ व दमोह के मुस्लिम मित्रों की सहायता से हिन्दू लड़कियों के मोबाइल नंबर प्राप्त करता है फिर उन लड़कियों से संपर्क कर उसके इंटाग्राम, फेसबुक, व्हाटसएप की सहायता से दोस्ती करता, फिर उनका वह शारीरिक शोषण करने लगता है। अब तक उसने 15 से 20 लड़कियों के साथ उनका शारीरिक शोषण किया है। उन सभी के वीडियो-फोटो मोबाईल मे सेव हैं। इस तरह से वह लव जिहाद का एक बड़ा रैकेट चला रहा है।

गैंग में और जिहादी
प्रारंभिक जांच में उसने यह भी बताया है कि इस गैंग में अन्य लोग भी हैं। पुलिस इस पूरे मामले को लेकर गहन छानबीन कर रही है। यहां भी भोपाल लव जिहाद कांड की तरह ही सभी हिन्दू लड़कियों को शिकार बनाया गया है। फिलहाल सीएसपी अभिषेक तिवारी का कहना है कि सामने आए इस केस में नाम बदलकर आरोपित इसराईल खान लड़कियों से संपर्क करता था, जिस नाम का उसका फर्जी आधार कार्ड मिला है, वह शिवा शर्मा नाम का है। जांच चल रही है, इसमें अन्य कितने लोग शामिल है पता लगाया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि पुलिस अब जांच कर पूरे लव जिहाद के रैकिट का खुलासा करेगी।
लव जिहाद के कई खुलासे होंगे
इसे यहां की जनता अजमेर कांड और इस वक्त भोपाल में चल रहे लव जिहाद कांड से जोड़कर देख रही है। सामाजिक कार्यकर्ता दीपक तिवारी का कहना है कि जैसे अजमेर कांड में 11 से 20 वर्ष की आयु की 250 छात्राएं कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार और ब्लैकमेलिंग की शिकार हुईं। उसमें फारूक और नफीस चिश्ती के नेतृत्व में अपराधी अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम परिवार के विस्तारित सदस्य थे । 1992 में सामने आए इस मामले में पता चला कि कई वर्षों से लगातार पीड़ितों (हिन्दू लड़कियों) को फुसलाकर दूरदराज के फार्महाउसों और बंगलों में ले जाया जाता, जहाँ उनमें से एक या कई पुरुषों द्वारा उनका यौन उत्पीड़न किया जाता था और इन युवतियों को बोलने से रोकने के लिए उनकी नग्न या अन्य तरह की आपत्तिजनक स्थिति में तस्वीरें खींची जाती थीं। वैसे ही इन दिनों भोपाल का प्रकरण चल रहा है। दमोह में पकड़े गए इस इसराईल की भी जब ठीक से जांच होगी तो लव जिहाद के कई खुलासे होना तय हैं।
भोपाल कांड के आरोपी को पछतावा नहीं
इन दिनों भोपाल में चल रहे लव जिहाद प्रकरण में अब तक यह सामने आ चुका है कि जिहादी मानसिकता से ग्रस्त ये आरोपी हिंदू लड़कियों को झांसे में लेकर उनसे दुष्कर्म करने के बाद उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे। मुस्लिम युवकों के इस संगठित गिरोह के सरगना फरहान खान ने पुलिस की पूछताछ में यहां तक कह दिया कि वो और उसके साथी हिंदू लड़कियों से दुष्कर्म करके ‘सवाब’ यानी पुण्य का काम कर रहे हैं । उसके अनुसार हिंदू लड़कियों से दुष्कर्म कर उनका जीवन बर्बाद करना इस्लाम के नजरिए से ‘सवाब’ का काम है, इसलिए उसे कोई पछतावा नहीं है। वे ऐसी लड़कियों को खासतौर पर निशाना बनाया करते, जो बाहर के शहरों या गांवों से आकर भोपाल में किराए पर रहतीं, क्योंकि परिजन से दूर रहने की वजह से उनसे मिलना-जुलना और बात करना आसान है।
भोपाल मामले में 8 हिंदू लड़कियों ने दर्ज कराई शिकायत
भोपाल लव जिहाद कांड में आठ हिंदू लड़कियां पुलिस में शिकायत दर्ज करा चुकी हैं। इनमें दर्ज पांच एफआइआर में पुलिस मुख्य सरगना फरहान की बहन जोया और उसके पति सहित 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है। अब तक अबरार पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है, शेष 11 आरोपी नबील, सैयद अली, साहिल, साद, फरहान खान समेत अन्य को गिरफ्तार किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें – भोपाल गैंगरेप और ‘लव जिहाद’: पैटर्न वही, बस बदल जाती हैं शक्लें और नाम
टिप्पणियाँ