एजाज खान
एक्टर एजाज खान के शो ‘हाउस अरेस्ट’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस शो पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस शो के खिलाफ नाराजगी जता रहे हैं और इसे तुरंत बंद करने की मांग कर रहे हैं।
शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को संसद की स्थायी समिति में उठाया है। उन्होंने कहा कि ‘उल्लू ऐप’ और ‘ऑल्ट बालाजी’ जैसे प्लेटफॉर्म सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा बनाए गए नियमों से बच निकलते हैं और आपत्तिजनक कंटेंट परोसते हैं। प्रियंका ने कहा, “मैं अब भी समिति की ओर से जवाब का इंतजार कर रही हूं।”
संचार और सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष निशिकांत दुबे ने भी इस मामले को गंभीर बताया और कहा,यह नहीं चलेगा। हमारी कमेटी इस पर कार्रवाई करेगी।
इस बीच शो से जुड़ी एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें एक चैलेंज के दौरान महिला प्रतिभागियों से उनके कपड़े उतरवाए जा रहे हैं। वीडियो में एक लड़की टास्क के नाम पर अपनी ब्रा और पेंटी उतारती नजर आ रही है, जबकि वहां मौजूद लोग इस पर तालियां बजाते हैं। विवाद बढ़ने के बाद एजाज खान ने सोशल मीडिया पर लिखा, अगर गेम खेलना है तो आपस में खेलो, मेरे साथ गेम मत खेलो।
Leave a Comment