वाराणसी । पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बैठक कर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के पहचान के लिए अभियान चलाकर सत्यापन को लेकर अहम निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मंदिरों, रेलवे स्टेशन, पर्यटक स्थलों, बस अड्डों के आस – पास रहने वाले फेरी वालों और भिक्षुओं को चिन्हित कर सत्यापन करें। विशेष चेकिंग अभियान में अवैध रूप से रहने वालों पर उचित कार्रवाई भी करें। बिना सत्यापन के जो लोग भी काशी में रह रहे उनकी लिस्ट बनाएं। बिना सत्यापन पर किराए पर रह रहे लोगों की जांच करें।
सड़कों और रेल पटरियों के किनारे, गांव के बाहरी क्षेत्रों, पार्कों व खुले मैदानों में निवास कर रहे लोगों का सत्यापन कर उन्हें चिन्हित करते हुए नियमानुसार हटाया जाए। बिना सत्यापन कराए किसी को भी मकान किराए पर न दिया जाए। अक्सर ऐसे लोग सड़कों के किनारे अस्थाई झोपड़ियां बनाकर रहते हैं। सभी अधिकारी जिम्मेदारी से अभियान चलाकर कार्रवाई करें।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि गंगा नदी के घाटों, बीएचयू परिसर एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के आसपास किसी भी प्रकार की नशीले पदार्थों की बिक्री या सेवन न हो। इसको लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही गौ-तस्करी, अवैध शराब, मादक पदार्थों व अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों व गिरोहों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। अपराधों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया हैं। ‘ऑपरेशन-चक्रव्यूह’ के अंतर्गत प्रमुख चौराहों, सीमावर्ती मार्गों व संवेदनशील स्थानों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत बिना नंबर प्लेट के वाहनों पर हो शत-प्रतिशत कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया है।
टिप्पणियाँ