जम्मू कश्मीर के पहलगाम सेक्टर की बैसरन घाटी में पाकिस्तानी आतंकियों के द्वारा 26 निर्दोष हिन्दुओं के नरसंहार की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आतंकियों ने पहले लोगों से उनका धर्म पूछा फिर उनकी हत्या की। इस घटना के बाद देशभर में आक्रोश है। लोग पाकिस्तान को कड़ा जबाव देने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में इसी आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने बड़ा खुलासा किया है। ऐशन्या ने बताया कि आतंकियों ने हिन्दू होने के कारण शुभम की हत्या की।
न्यूज 18 से बात करते हुए ऐशन्या बताती हैं कि आतंकियों ने पहली गोली हवा में चलाई थी, लेकिन समझ ही नहीं पाया कि क्या हुआ। इसके बाद कुछ ही सेकंड के अंदर ही उन्होंने हिन्दू हो या मुसलमान अगर मुसलमान हो तो कलमा पढ़कर दिखाओ। पहले तो हमें ये समझ ही नहीं आया कि ये लोग बोल क्या रहे हैं। जैसे ही हमने बोला कि हिन्दू हैं तो सीधे माथे पर गोली मार दी। उल्लेखनीय है कि शुभम द्विवेदी कानपुर के रहने वाले थे।
इसी तरह से कई परिवारों को आतंकियों ने मार दिया। पुरुषों के साथ जो महिलाएं थीं, उन्हें केवल इसलिए छोड़ दिया, ताकि वो वापस जाकर ये बता सकें कि किस बेरहमी से मारा गया। जबकि, महिलाओं ने भी कहा कि हमें भी मार दो। ऐशन्या बताती हैं कि 2:25 बजे शुभम को आतंकियों ने गोलीमारी। इसके बाद तो अलग-अलग हिस्सों से गोली की आवाजें आती रहीं। अगर आप पहलगाम के मैदान को देखें तो वह पूरी तरह से खुला हुआ है। मतलब ये कि इंसान भागकर कहीं नहीं जा सकता।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने निर्दोष हिन्दुओं की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। वहीं मामले की जांच एनआईए ने संभाल ली है। एनआईए की अब तक की जांच में कई सारे तथ्य सामने आ चुके हैं। इस बीच अब एनआईए के शक की सुई प्रदेश के अलगाववादी संगठन हुर्रियत समेत अन्य की भी घूम रही है।
टिप्पणियाँ