विश्व

पाकिस्तान ने लगातार सातवें दिन सीमा पर की गोलीबारी, अमेरिका के सामने भारत पर दबाव बनाने के लए गिड़गिड़ाया

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के कड़े कदमों से घबराए पाकिस्तान ने ISI चीफ लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया। सीमा पर गोलीबारी और अमेरिका से मदद की गुहार के बीच तनाव चरम पर।

Published by
Kuldeep Singh

पहलगाम आतंकीप्प हमले के बाद भारत द्वारा उठाए गए कदमों से परेशान पाकिस्तान ने अब अपने यहां नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की नियुक्ति की है। ये नया सुरक्षा सलाहकार कोई और नहीं, बल्कि पाकिस्तानी इंटेलीजेंस एजेंसी ISI का चीफ लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक को बनाया है। 29 अप्रैल को ही मलिक को नए एनएसए के तौर पर ये जिम्मेदारी दे दी गई थी, लेकिन बुधवार की देर रात को ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व एनएसए रहे मुईद यूसुफ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से ही यह पद खाली था। लेकिन, भारत के साथ सीमा पर तनाव बढ़ने के कारण पाकिस्तान ने आईएसआई के चीफ को ही देश का एनएसए बना दिया है।

7वें दिन भी सीमा पर गोलीबारी

इस बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर से भारत को उकसाने की कोशिश करते हुए लगातार सातवें दिन भी जम्मू कश्मीर से लगती सीमा पर गोलीबारी की। उरी, कुपवाड़ा और अखनूर सेक्टर में गोलीबारी की। इसके जवाब में सेना ने भी पलटवार किया।

अमेरिका से गुहार लगा रहा पाकिस्तान

वहीं दूसरी ओर आतंक की फैक्ट्री पाकिस्तान ने सीमा पर बने युद्ध के हालात से निपटने के लिए अमेरिका से हस्तक्षेप करने की मांग की है। एएफपी की रिपोर्ट के हवाले से दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भारत के पलटवार का सामना का डर सता रहा है और अपने इसी डर के चलते अब वो अमेरिका से मदद की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने अमेरिकी विदेशमंत्री मार्को रूबियो से बात करके उनसे कहा कि भारत उकसा रहा है।

वहीं रुबियो ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से बात की। और उनसे दक्षिण एशिया में शांति की स्थापना के लिए मिलकर काम करने को लेकर बात की।

Share
Leave a Comment