सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और MAGA (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) समर्थक वैलेंटिना गोमेज (26) टेक्सास स्टेट कैपिटल में आयोजित एक मुस्लिम रैली में इस्लाम के खिलाफ बोलती नजर आईं। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह इस्लाम के आगे झुकने वालों को मूर्ख बताते हुए कहती हैं कि शरिया कानून को टेक्सास पर हावी नहीं होने दिया जाएगा। इसके बाद भीड़ अल्लाह हू अकबर का नारा लगाने लगती है।
वायरल वीडियो में कांग्रेस सदस्य गोमेज कहती नजर आ रही हैं, “इस्लाम…वाला मजहब है…मैं टेक्सास में शरिया कानून को कभी भी हावी नहीं होने दूंगी। यह एक ईसाई देश है। 57 मुस्लिम राष्ट्र हैं। जहां से आए हो वहां वापस जाओ।” इसके बाद वहां मौजूद मुस्लिमों की भीड़ अल्लाह हू अकबर के नारे लगाकर उन्हें चुप कराने की कोशिश करती है।
वैलेंटिना गोमेज ने कांग्रेस से अनुरोध किया कि वे अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे इस्लामीकरण को खत्म करने में उनका साथ दे। उन्होंने बुधवार (30 अप्रैल) को अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “टेक्सास में इस्लाम के लिए कोई जगह नहीं है। कांग्रेस मेरी मदद करें ताकि हम अमेरिका के इस्लामीकरण को खत्म कर सकें। मैं केवल ईश्वर से डरती हूं।”
कौन हैं वैलेंटिना गोमेज
वैलेंटिना गोमेज अपने बेबाक बयानों के कारण अक्सर विवादों में रहती हैं। आठ मई, 1999 को कोलंबिया के मेडेलिन में जन्मी गोमेज एक कोलंबियाई-अमेरिकी रियल एस्टेट निवेशक और राजनीतिक कार्यकर्ता हैं। वह 2009 में अपने परिवार के साथ अमेरिका आ गईं और न्यू जर्सी में पली-बढ़ीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 में उन्होंने मिसौरी सेक्रेटरी ऑफ स्टेट के लिए चुनाव लड़ा, लेकिन राजनीति की तुलना में वह अपने विवादास्पद अभियानों के लिए अधिक चर्चा में रहीं। गोमेज को LGBTQ+ समेत कई अन्य विवादित पोस्ट करने के कारण इंस्टाग्राम से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
Leave a Comment