आज अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट सनातन के जय घोष के बीच खोल दिए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं उपस्थित रख कर पहली पूजा प्रधानमंत्री मोदी के नाम से कराई और देश में सुख समृद्धि की कामना की।
अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर सीएम धामी ने गंगोत्री में गंगा पूजन के बाद लिखा देवि सुरेश्वरि भगवति गङ्गे, त्रिभुवनतारिणि तरलतरङ्गे। शङ्करमौलिविहारिणि विमले, मम मतिरास्तां तव पदकमले॥ प्रातः काल अक्षय तृतीया की पावन तिथि पर श्री गंगोत्री धाम पहुंचकर कपाटोद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर संकल्प लेकर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से माँ गंगा की प्रथम पूजा की।
पतितपावनी माँ गंगा की सम्पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि एवं भारत की उन्नति हेतु प्रार्थना की। श्री धामी के मां गंगा के पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने वहां पहुंचे श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए जानकारियां हासिल की और उनके सुझावों को भी समझा। चारधाम यात्रा के शुरू होते ही पूरा प्रशासनिक तंत्र सक्रिय हो गया है और एकाएक बड़ी संख्या में वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।
श्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के उत्सव में भी सीएम धामी पहुंचे वे कपाट खुलने के अवसर पर पहुंचने वाले पहले मुख्यमंत्री है। पुष्कर सिंह धामी ने यहां भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा की और देश में राज्य में खुशहाली की कामना की। CM धामी ने मां यमुना जी की आरती भी उतारी। इस अवसर पर तीर्थ पुरोहितों ने श्री धामी का स्वागत किया। सीएम ने वहां पहुंचे श्रद्धालुओं से भी बातचीत की और यात्रा व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर खुले माँ यमुना मां गंगा के कपाट खुल जाने से चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो गया है।
टिप्पणियाँ