कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में आज एक और बाघ को ट्रेंकुलाइज किया गया। ये बाघ वहां से राजा जी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जाना है, जहां बाघों का कुनबा बढ़ाए जाने की कवायद, नेशनल टाइगर रिजर्व एथॉरिटी द्वारा की जा रही है। इस अभियान में कॉर्बेट और राजा जी टाइगर रिजर्व के निदेशकों के साथ अन्य विशेषज्ञों की टीम भी काम कर रही है। कॉर्बेट पार्क की टीम पिछले चार दिन से जंगल में डेरा डाले हुए थी. और चिन्हित बाघ पर नजर रखे हुए थी।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक साकेत बडोला ने बताया कि बाघ स्थानांतरण की इस प्रक्रिया का उद्देश्य राजाजी टाइगर रिजर्व के पश्चिमी भाग में बाघों की संख्या बढ़ाना है। इससे पहले यहाँ चार नर मादा बाघ लाए जा चुके हैं। इन बाघों पर जीपीएस कॉलर लगाए गए हैं और बाघ विशेषज्ञ उनकी गतिविधियों पर नजर रखते हैं। पार्क सीमा क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उल्लेखनीय है कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या आवश्यक सीमा से अधिक बढ़ गई है, इसलिए वहां के बाघों को अन्य जंगलों में भेजने का प्रयोग किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ