पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अपने देश की सच्चाई एक बार फिर बताई तो विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने एक इंटरव्यू में स्वीकार किया कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को समर्थन देने और आतंकी संगठनों की फंडिंग में अमेरिका के लिए लंबे समय तक ‘गंदा काम’ किया है।
उन्होंने स्काई न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा, “हम पिछले 30 सालों से अमेरिका के लिए यह गंदा काम कर रहे हैं।” इस बयान को लेकर काफी आलोचना हो रही है।
जब इस बयान पर अमेरिका की प्रतिक्रिया मांगी गई, तो अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो इस मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों से बात करेंगे। उन्होंने कहा, हम इस क्षेत्र में हो रहे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं और सभी पक्षों से समाधान निकालने की अपील करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल उनके पास इस मुद्दे पर कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं है।
ख्वाजा आसिफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान अब हाई अलर्ट पर है और अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल सिर्फ तब करेगा जब देश के अस्तित्व को खतरा होगा। उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि आने वाले दो-चार दिनों में युद्ध छिड़ सकता है, हालांकि इसे टाला भी जा सकता है। भारत से संभावित युद्ध पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “अगर पाकिस्तान की संप्रभुता को खतरा हुआ, तो हम पूरी तरह से तैयार हैं।” उन्होंने यह दावा भी किया कि लश्कर-ए-तैयबा अब पाकिस्तान में खत्म हो चुका है, हालांकि उन्होंने यह माना कि अतीत में इस आतंकी संगठन के पाकिस्तान से संबंध रहे हैं।
टिप्पणियाँ