जौनपुर पुलिस और एसटीएफ की लखनऊ यूनिट ने आदर्श राजपूत हत्याकांड में मुख्य आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इमरान पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था। थाना सरायख्वाजा की पुलिस को इमरान की तलाश कई महीनों से थी। थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम और एसटीएफ लखनऊ टीम को सूचना मिली थी कि इमरान जिले से बाहर भागने के फिराक में है। दोनों टीमों द्वारा संयुक्त रुप से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान संदिग्ध व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा।
कोठवार से जमुहाई जाने वाली रोड पर चांदी गहना मोड़ पुलिया के पास से संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिसकी पहचान आदर्श राजपूत हत्याकांड के मुख्य आरोपी इमरान निवासी नसरुद्दीनपुर के रूप में हुई।
आरोपी इमरान ने 28 सितंबर 2024 को अतरौरा गांव निवासी आदर्श राजपूत का अपने साथियों के साथ मिलकर फिरौती के लिए अपहरण कर लिया था। अपहरणकर्ताओं द्वारा फिरौती को लेकर परिजनों को कई संदेश और वॉट्सएप कॉल किए गए थे। पहचान उजागर होने के डर से बड़ी बेरहमी से आदर्श की हत्या 28–29 सितंबर को इमरान और उसके साथियों ने कर दी थी। हत्या के बाद लाश छिपाने के लिए अम्बेडकर नगर जिले के अकबरपुर क्षेत्र के एक नगर में फेंक दिया गया था।
सरायख्वाजा थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने दिल दहला वाले केस में पुलिस ने तीन आरोपियों रवि प्रजापति निवासी मलहनी, आरिफ अहमद निवासी अतरौरा और प्रदीप कश्यप निवासी मेरठ को पहले ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था। मास्टरमाइंड इमरान घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।
टिप्पणियाँ