उखीमठ के लिए बाबा केदार की डोली रवाना
रुद्रप्रयाग: ऊखीमठ स्थित शीतकालीन गद्दी स्थल से आज बाबा केदार की पंचमुखी डोली विधि-विधानपूर्वक श्री केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान कर गई है।
आस्था, परंपरा और सनातन संस्कृति की अनुपम अभिव्यक्ति लिए डोली के साथ सैकड़ों श्रद्धालु चल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बाबा केदारनाथ के कपाट 2 मई को श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खुलेंगे।
डोली रवाना होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ट्वीट करके कहा कि देवाधिदेव महादेव से प्रार्थना करता हूं कि समस्त श्रद्धालुओं पर अपनी कृपा बनाए रखें और सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सद्भाव का संचार करें। आप सभी श्रद्धालुओं का चारधाम यात्रा- 2025 के लिए देवभूमि उत्तराखंड की पावन धरा पर सादर स्वागत एवं अभिनंदन है।
Leave a Comment