ऋषिकेश: चारधाम यात्रा की शुरुआत अनौपचारिक रूप से शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि 30 अप्रैल को यमुनोत्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं, जिसके लिए यात्रियों का वहां प्रस्थान शुरु हो गया है। बाबा केदार और भगवान बद्रीविशाल के मंदिरों को फूलों से सजाने का काम शुरू हो गया है। कपाट खुलने से पूर्व की व्यवस्थाओं में बद्री केदार मंदिर समिति और प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी लगे देखे जा रहे हैं।
गंगोत्री यमुनोत्री धाम के कपाट 30 को खुलेंगे
यमुना उद्गमस्थल यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट दर्शनार्थियों के लिए 30 अप्रैल को खुलने जा रहे हैं। इस आशय की घोषणा इन धामों के तीर्थ पुरोहितों द्वारा की गई। गंगोत्री के लिए मां गंगा की डोली मुखबा से 29 अप्रैल को रवाना होगी।
केदारनाथ 2 को और बद्रीनाथ 4 को खुलेंगे कपाट
बाबा केदारनाथ के कपाट 2 मई और भगवान बद्रीनाथ के कपाट 4 मई को खुलने जा रहे हैं। चारधाम यात्रा 29 अप्रैल को शुरू हो जाएगी। उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। सरकार ने इस बारे में चार बड़ी बैठके की है और जिला प्रशासन स्तर पर भी यात्रा व्यवस्था की समीक्षा की जा चुकी है।
टिप्पणियाँ