हरियाणा

सत्संग के आड़ में चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल ग्रामीणों ने किया हंगामा

कैथल जिले के गदली गांव में रविवार को एक खाली गोदाम में आयोजित सत्संग कार्यक्रम के दौरान धर्म परिवर्तन के आरोप लगे।

Published by
Mahak Singh

कैथल जिले के गदली गांव में रविवार को एक खाली गोदाम में आयोजित सत्संग कार्यक्रम के दौरान धर्म परिवर्तन के आरोप लगे। ग्रामीणों ने गोदाम के मुख्य द्वार पर हंगामा कर दिया और आरोप लगाया कि वहां ईसाई मत का प्रचार किया जा रहा है। गोदाम में सत्संग के लिए एक पंडाल भी लगाया गया था। इसको लेकर ग्रामीणों और आयोजकों के बीच विवाद हो गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। ग्रामीणों का कहना है कि गदली पट्टी खोत स्थित इस गोदाम में पिछले दो महीनों से धर्म परिवर्तन से जुड़ी गतिविधियां चल रही थीं। रविवार को गोदाम पर लगे बैनर को देखकर गांव वालों ने विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर पंडाल नहीं हटाया गया तो वे सोमवार को आयोजकों को गांव से भगा देंगे। ग्रामीण राजेश, सुदेश कुमार, अमन और रमन ने बताया कि रोजाना यहां 200 से ज्यादा लोग इकट्ठा होते हैं। उन्होंने प्रशासन से इस कार्यक्रम को बंद करवाने की मांग की है।

वहीं, कार्यक्रम आयोजक पादरी शायरा ने बताया कि वे पिछले दो सालों से समय-समय पर गांव में कार्यक्रम करते आ रहे हैं, जिनका उद्देश्य लोगों को नशे और सामाजिक बुराइयों से बचाना है। उन्होंने धर्म परिवर्तन के आरोपों को गलत बताया। सिटी थाना के सब-इंस्पेक्टर सत्यवान ने कहा कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share
Leave a Comment