आतंक की फैक्ट्री बने जिन्ना के देश में इस समय भारत असमंजसता का माहौल है। पहलगाम जिहादी हमले के बाद से भारत के गुस्से भरे तेवरों और पाकिस्तान की नकेल कसने के एक के बाद एक उठाए गए सख्त कदमों से इस्लामाबाद में बैठे नेता और रावलपिंडी में बैठे फौजी कमांडर आशंकित हैं। मीडिया में ऐसे अनेक समाचार देखने में आ रहे हैं जो बताते हैं कि अकूत संपत्ति के मालिक बन बैठे जिन्ना के देश के फौजी मुखिया अंडरग्राउंड हो गए है। वे करीब चार दिन से किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर नहीं आ रहे हैं, न ही पिंडी के मुख्यालय में वे आते हैं। लोगों में यह चर्चा तेज हो चली है कि जनरल असीम मुनीर आखिर कहां छुपे बैठे हैं। सोशल मीडिया पर इस बाबत कई चीजें चल रही हैं। शायद इस गफलत को दूर करने के लिए पाकिस्तानी फौज के जनसंपर्क विभाग ने एक तस्वीर जारी की है जिसमें मुनीर प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के साथ एबटाबाद के एक कार्यक्रम में बैठे दिखाए गए हैं। तस्वीर पर तारीख 26 अप्रैल लिखी है, लेकिन जानकार कह रहे हैं कि तारीख फर्जी भी हो सकती है।

लेकिन इतना तो तय है कि जिन्ना के देश के सेना प्रमुख जनरल मुनीर अचानक सार्वजनिक दृश्य से गायब हैं। कई रिपोर्ट बताती हैं कि मुनीर रावलपिंडी में किसी बंकर में जा छिपे हैं। यह हो न हो, पहलगाम आतंकी हमले और उस पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया की संभावनाओं की वजह से हुआ है। 22 अप्रैल को जिस प्रकार कायर जिहादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 मासूम पर्यटकों को गोलियों से छलनी किया था, उसे लेकर भारत का सत्ता अधिष्ठान और नागरिक जबरदस्त आक्रोश में हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपराधियों को सबक सिखाने की बात कह चुके हैं। भारत ने इस हमले के लिए सीधे सीधे पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। जैसा पहले बताया, इसके जवाब में कई कड़े कदम भी उठाए गए हैं।
भारत की आक्रामक प्रतिक्रिया के बाद पाकिस्तान में राजनीतिक और सैन्य गलियारों में हलचल मची हुई है। ऐसे में जनरल असीम मुनीर के गायब होने की खबरें पाकिस्तानी अवाम को भौंचक किए हुए हैं। कुछ रिपोर्ट तो यहां तक संकेत करती हैं कि मुनीर देश छोड़कर भाग गए हैं, जबकि अन्य दावा करती हैं कि वह रावलपिंडी में एक बंकर में जा छिपे हैं।
पाकिस्तान की सरकार ऐसी अफवाहों की काट के लिए 26 अप्रैल की जिस तस्वीर को सामने लाई है, लोग उस पर भी यकीन नहीं कर रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है उस फर्जी तारीख डाली गई है। सोशल मीडिया पर हैशटैग #ResignAsimMunir ट्रेंड कर रहा है, जिसमें लोग उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं, जिन्ना के देश में भारत के खौफ का आलम यह है कि कई पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों और नेताओं ने अपने परिवारों को विदेश भेज दिया है। उन्हें लग रहा है कि हो न हो भारत कोई बड़ा हमला कर सकता है। भारत के नागरिक प्रतिक्रिया कर रहे हैं कि—’यह डर अच्छा है’।
लेकिन इसमें संदेह नहीं है कि पाकिस्तान के फौजी मुखिया के यूं आंखों से ओझल होने की खबरें कई सवाल खड़े कर रही हैं। क्या वह वास्तव में देश छोड़कर भाग गए हैं? पाकिस्तान सरकार कितनी ही तस्वीरें जारी कर ले, जब तक मुनीर सामने नहीं आते, ये अटकलें थमेंगी नहीं। असीम मुनीर की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान सामने न आने से उनके कहीं जा छुपे होने की खबरों को बल मिल रहा है। हो सकता है, आने वाले दिनों में कोई बड़ा खुलासा हो।
टिप्पणियाँ