केजीएमयू
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में रविवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की गई। अवैध ढंग से वहां पर 2 वर्ष से मदरसा चल रहा था। उसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। इसके साथ ही मजार की आड़ में बनी 12 दुकानों और 40 झुग्गियां भी तोड़ दिया गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं।
शनिवार को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में अतिक्रमण करने वालों ने पथराव कर दिया था। मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुछ चिकित्सक मजार की आड़ में हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाने के लिए मौके पर गए थे। अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए पथराव की घटना में 2 डॉक्टरों समेत 4 लोगों को चोट लगी थी। पथराव की घटना की सूचना पुलिस को दी गई थी। इसके साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
केजीएमयू के डॉक्टर के के सिंह का कहना है कि असामाजिक तत्वों ने अतिक्रमण करके मजार के चारों तरफ अवैध कब्जा कर लिया था। वहां पर दुकान और घर बना लिया था। विगत चार वर्षों से इसको खाली कराने के लिए नोटिस दी जा रही थी। उसके बावजूद भी अतिक्रमण करने वालों ने अपना अवैध कब्जा नहीं हटाया था। इसको हटवाने के लिए जब डॉक्टरों की एक टीम वहां पर गई तो असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था। इस हमले में दो वरिष्ठ डॉक्टर सहित कई लोगों को चोट लगी है।
डॉक्टर के के सिंह ने बताया कि पहले वहां पर एक छोटी सी मजार थी। इसके बाद कुछ लोगों ने इसके आसपास दुकानें और घर बना लिया था। अभी तक इन अतिक्रमण कारियों को छह लीगल नोटिस भेजी जा चुकी थी।
Leave a Comment