देहरादून । वरिष्ठ पत्रकार प्रो. गोविंद सिंह उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूचना सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। पिथौरागढ़ जिले में थल के पास शौ ग्राम में 28 जून 1959 को जन्मे प्रोफेसर गोविंद सिंह को, मीडिया जगत में बेहद सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। उन्हें भारत के प्रतिष्ठित पत्रकारिता गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान भी दिया जा चुका है।
उन्होंने- धर्मयुग, नवभारत टाइम्स, जी न्यूज़, आजतक, आउटलुक, अमर उजाला और हिंदुस्तान जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में संपादकीय पदों पर कार्य किया है। दिल्ली विश्वविद्यालय में भी उन्होंने कई वर्षों तक विजिटिंग फैकल्टी के रूप में काम कर चुके हैं।
इसके अलावा वे उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के एचओडी भी रह चुके हैं।
जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष पद पर भी कार्य किया और इसके बाद भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC), दिल्ली में डीन के रूप में अपनी सेवाएं दीं है।
उत्तराखंड के सामाजिक, राजनीतिक विषयों पर पकड़ रखने वाले गोविंद सिंह से देश के कई मीडिया संस्थानों में कार्यरत पत्रकारों ने उनसे शिक्षा ग्रहण की हुई है। प्रोफेसर सिंह अगले माह के प्रथम सप्ताह में देहरादून में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।
टिप्पणियाँ