रुड़की की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने एक हिन्दू नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप करने वाले अरशद और समीर नाम के दोनों आरोपियों को सालियर गाँव के पास से गिरफ्तार कर लिया है। अरशद और समीर के द्वारा हिन्दू नाबालिग किशोरी के साथ चाकू की नोक पर गैंगरेप किया गया था।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि सालियर गांव निवासी अरशद पुत्र शकील और समीर पुत्र सलीम नाम के दो आरोपियों ने उनकी नाबालिग किशोरी के साथ चाकू की नोक पर गैंगरेप किया है। बताया गया है कि गैंगरेप करने के बाद आरोपियों के द्वारा हिन्दू नाबालिग किशोरी को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने अरशद और समीर नाम के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि पुलिस की टीम ने गैंगरेप के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पीड़िता के बयान हो गए है और उनका मेडिकल भी कराया गया है ,आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
टिप्पणियाँ