पहलगाम में आतंकी हमले बाद जम्मू कश्मीर में सेना लगातार आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर रही है। इस अभियान के तहत सुरक्षा बल आतंकियों के घरों और उनके बुनियादी ढांचों को सीधे बम से उड़ा दे रहे हैं। इसी क्रम में कुपवाड़ा जिले के कलारूस इलाके में पीओके के आतंकी फारुक तड़वा के घर को उड़ा दिया गया है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने इन कार्रवाइयों को लेकर जारी किए गए एक बयान में कहा है कि हमने ये निर्णायक कार्रवाई आतंकवादियों के पारिस्थितिकी तंत्र को पूरी तरह से बर्बाद करने के लिए शुरू की है। वो कहते हैं कि इसके जरिए हम देश विरोधी औऱ आपराधिक गतिविधियों में शामिल आतंकियों की पहचान करके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की कोशिश में हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकियों की पारिस्थितिकी को नेस्तनाबूद करने के लिए शुक्रवार को इस प्रकार के 60 से अधिक छापे मारे गए। किसी भी प्रकार की हिंसा, गैरकानूनी एजेंडे या अराजकता को फैलाने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने ये भी कहा कि घाटी में पहलगाम जैसी घटना के दोहराव को रोकने के लिए हम घाटी के चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं।
48 घंटे में 6 आतंकियों के घरों को किया गया जमीदोज
कश्मीर में सुरक्षा बल इस वक्त पूरी तरह से अटैक मोड में है। अधिकारियों ने बताया है कि आतंकियों की तलाश और उन्हें नेस्तनाबूद करने के इरादे से अब तक 6 आतंकियों के ठिकानों को बम धमाके करके उड़ा दिया गया है, वो भी मात्र 48 घंटे के भीतर। इससे पहले शुक्रवार की रात को भी कुपवाड़ा, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा में कुल चार आतंकियों के घरों को ध्वस्त किया गया था।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 हिन्दुओं की बकायदा धर्म पूछकर हत्या कर दी थी। पुलिस की जांच में ये सामने आया है कि मारे गए 26 लोगों पैंट और उसकी चेन खुली हुई थी, जो कि उस बात की तरफ इशारा करता है कि आतंकियों ने हत्या करने से पहले ये जांच की कि जिन पुरुषों की वे हत्या कर रहे हैं, वे मुस्लिम हैं या नहीं।
टिप्पणियाँ