पंजाब

पहलगांव हमला व पंजाब में हथियार सप्लाई की कोशिश के बाद बढ़ी सक्रियता

पहलगाम हमले के बाद पंजाब में सुरक्षा कड़ी। बीएसएफ, पुलिस की गश्त, नाकाबंदी, हाई-टेक सर्विलांस सक्रिय। संदिग्धों पर कार्रवाई, गांव वालों से सतर्कता की अपील। सुरक्षा व्यवस्था विवरण खुफिया एजेंसियां जानकारी मेटा डिस्क्रिप्शन संक्षिप्त

Published by
राकेश सैन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बॉर्डर बीती रात अमृतसर भारत-पाक सीमा पर हथियारों का जखीरा बरामद होने के बाद पंजाब, विशेषकर सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है। सीमा सुरक्षा बलों के साथ पंजाब पुलिस की टीमें भी लगातार पूरे इलाके में गश्त कर रही हैं। जगह-जगह पर नाकाबंदी कर हर आने-जाने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है।

खुफिया एजेंसियों को मिले आतंकी गतिविधियों के इनपुट के बाद सभी जगह बीएसएफ ने अपनी क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया है। बॉर्डर पर किसी भी तरह की हलचल या संदिग्ध मिलने पर तुरंत गोली मार दिए जाने के आदेश जारी हुए हैं।

पंजाब पुलिस की टीमों के साथ-साथ बीएसएफ के जवानों की ओर से बॉर्डर के साथ-साथ लगते गांव में गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही घोषणा भी करवाई जा रही है कि गांव वालों को किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस और बीएसएफ के जवानों को बताया जाए। गांव के लोगों को भी पूरी तरह से अलर्ट रहने की अपील की गई है।

बीएसएफ ने सीमा पर लगे हाई-टेक सर्विलांस कैमरे, नाइट विजन उपकरण और मोशन सेंसर्स को भी एक्टिव कर दिया है। वहीं, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर व डीजीपी रेलवे शशि प्रभा का कहना है कि अतिरिक्त फोर्स को शहर में तैनात कर दिया है और शहर को आने-जाने वाले हर एक पॉइंट पर नजर रखी जा रही है। शहर के बाहर से आने वाली हर एक गाड़ी को भी अच्छे से चेक किया जा रहा है। संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

Share
Leave a Comment