गाजियाबाद जिले से अपराध से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां लोनी ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के इलायचीपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब पड़ोसियों ने एक घर से तेज बदबू आने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोला तो अंदर खून से लथपथ एक महिला का शव पड़ा था। शव की पहचान कृष्णा देवी (उम्र करीब 40 वर्ष) के रूप में हुई है। वह दिल्ली के हर्ष विहार की निवासी थीं।
पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका अपने दोस्त फैजल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। फरार आरोपी फैजल इस मकान में किराएदार के तौर पर रह रहा था। कुछ दिनों से जब कमरे से दुर्गंध आने लगी तो पड़ोसियों ने 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि कमरा बाहर से बंद था और अंदर महिला का शव पड़ा था।
पड़ोसी हलीम शेख ने बताया कि ‘वे दोनों पति-पत्नी की तरह रहते थे लेकिन शादी के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं थी। आपको बता दें कि महिला हिंदू है जबकि आरोपी मुस्लिम है। घटना के बाद से आरोपी फैजल फरार है, पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
इस संबंध में एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया, 24 अप्रैल 2025 को थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस को सूचना मिली कि इलायचीपुर क्षेत्र के एक मकान में महिला का शव पड़ा है। मौके पर जांच की गई तो पता चला कि मृतका उक्त मकान में किराए पर रहने वाले फैजल उर्फ इमरान के पास आती-जाती थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। आरोपी की तलाश जारी है।
टिप्पणियाँ