पहलगाम जिहादी हमले के विरुद्ध अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए प्रदर्शन कर रहे भारतवंशी समुदाय पर पाकिस्तानियों द्वारा सुनियोजित हमला बोलने की खबर गुस्सा पैदा कर रही है। दूसरी तरफ जिन्ना का शैतान जिहादी देश एलओसी पर लगातार उकसावे वाली बमबारी कर रहा है जिसका भारत की सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। लेकिन लंदन में जिस प्रकार जिन्ना के देश के राजनयिक ने उच्चायोग की बालकनी में खड़े होकर शैतानी इशारा किया उसे लेकर वहां बसे भारतीयों में जबरदस्त आक्रोश उबलता दिख रहा है। उस पाकिस्तानी राजनयिक ने साफ इशारा किया था कि पहलगाम पर उसे कोई अफसोस नहीं है और वह चाहता है कि भारतीयों की गर्दनें रेत दी जाएं। सोशल मीडिया पर वाायरल हुई उसकी तस्वीर पर लोग गुस्से भरी प्रतिक्रियाएं कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान प्रायोजित जिहादियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हिन्दुओं की उनके नाम और पहचान जानकर हत्या की थी। उस हमले में 28 मासूम हिन्दुओं की जान गई थी। प्रतिक्रिया स्वरूप भारत ने सिंधु जल समझौते को निलंबित किया, अटारी-वाघा बॉर्डर बंद किया, पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवा स्थगित की और पाकिस्तान के रक्षा विभाग के अधिकारियों को भारत छोड़ने के लिए कहा है। उधर सीमा पर पाकिस्तान ने लगातार दूसरी रात गोलियां दागीं जिनका भारत की ओर से करारा जवाब दिया गया।

आज दुनिया भर में रह रहे भारतीयों में आक्रोश है और वे एकजुट होकर पहलगाम जिहादी हमले के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में यूके में भी भारतवशियों ने पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने विरोध प्रदर्शन किया था। लेकिन जब बाहर भारतीय पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे तब बालकनी में खड़ा पाकिस्तानी राजनयिक तैमूर राहत भड़काने वाले इशारे कर रहा था। भारत के बहादुर स्कवाड्रन लीडर अभिनंदन की फोटो पर अंगेजी में ‘Chai Is Fantastic’ लिखकर लहरा रहा था। तैमूर बालकनी में ऐसे इशारे कर रहा था जिनका आशय था कि भारत के लोगों का गला चीर देना चाहिए। उसकी इस हरकत के बाद आक्रोशित भारतीयों ने मांग की है उसे जिन्ना के देश वापस भेजा जाए।
प्रदर्शन के दौरान भी जाने कहां से पाकिस्तानियों के जत्थों ने आकर शांत भारतीय प्रदर्शनकारियों पर हमला बोता और हिंसा पर उतर आए। जिन्ना के देश के लफंगों ने प्रदर्शन में रुकावट डालने की कोशिश में भारतीयों के साथ धक्का—मुक्की की। दोनों तरफ से लोग तनाव में थे। विरोध दर्ज कराने के लिए भारतवंशियों ने झंडे, बैनर और तख्तियां ले रखी थी। प्रदर्शनकारी निर्दोष हिन्दुओं की मौत पर दुख जता रहे थे। वे पीड़ितों के लिए न्याय मांग रहे थे। माहौल लगातार ‘भारत माता की जय’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारों से गूंज रहा था। भारतवंशियों ने जो प्लेकार्ड थामे हुए थे, उन पर लिखा था- ‘आई एम हिंदू (मैं हिंदू हूं)।’
टिप्पणियाँ