प्रतीकात्मक तस्वीर
वाराणसी: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने कई कूटनीतिक कदम उठाए हैं। इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों को कहा है कि अपने राज्यों में रह रहे पाकिस्तानियों की पहचान कराएं और वीजा रद्द कर उनकी वापसी को सुनिश्चित करे। इसी क्रम में कराची से वाराणसी आए एक पाकिस्तानी नागरिक को कमिश्नरेट पुलिस और एलआईयू टीम ने शिवगंगा एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना किया। पाकिस्तानी नागरिक 20 फरवरी को अटारी बॉर्डर से काशी में शिवपुर अपने रिश्तेदारी में आया था।
शॉर्ट टर्म वीजा पर पाकिस्तानी नागरिक काशी आया था। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन की जानकारी देते हुए नागरिक को वापस भेज दिया गया है। शहर में लांग टर्म वीजा पर सात महिलाएं रह रही हैं। पांच महिलाएं शादी करके वाराणसी में रह रही हैं। एक महिला का पाकिस्तानी पति से तलाक हो गया था, जिसके बाद वह वाराणसी चली आई। एक व्यक्ति और है जो भारतीय मूल की मां के साथ काशी आया था। मां की मृत्यु के बाद से वह वाराणसी में रह गया। फिलहाल उसकी पूरी जानकारी एलआईयू के पास है।
वाराणसी पुलिस द्वारा सभी पर निगरानी रखी जा रही है। सभी के डीटेल भी इकठ्ठा कर लिए गए हैं। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, होटलों, धर्मशालाओं पर थाने की पुलिस और एलआईयू टीम लगातार जांच कर रही हैं। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। गोदौलिया, दशाश्वमेध, अस्सी, चौक, मैदागिन, दालमंडी समेत सभी भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पुलिस गश्त कर रही हैं।
Leave a Comment