उत्तर प्रदेश

मेरठ के स्कूल में धर्मांतरण: बच्चों को कब्रिस्तान ले जाकर कराई प्रार्थना, कहा-जीसस ही तुम्हारे भगवान

मेरठ के परतापुर स्थित एक स्कूल में कक्षा 3 के बच्चों को कब्रिस्तान ले जाकर धर्मांतरण कराने का गंभीर मामला सामने आया है। बच्चों की आंखों पर पट्टी बांधी गई और कब्र की मिट्टी लगाकर जीसस की पूजा करने को कहा गया।

Published by
सुनील राय

मेरठ जनपद के एक स्कूल में कन्वर्जन कराने का  सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। कक्षा 3 में पढ़ने वाले एक बच्चे के परिजनों का आरोप है आरोप है कि बच्चों को बस में बैठा कर कब्रिस्तान ले जाया गया। वहां उनका धर्मान्तरण कराया गया। बच्चों की आंख में काली पट्टी बांधी गई थी। कब्रिस्तान ले जाने के बाद अध्यापक ने कहा कि आज से जीसस ही तुम्हारे भगवान हैं। बच्चों के शरीर पर कब्रिस्तान की मिट्टी भी लगाई गई। इसके बाद बच्चों को यह भी धमकी दी गई कि अगर इसके बारे में किसी को बताएंगे तो उनको दंडित किया जएगा। यह मामला मेरठ जनपद के परतापुर इलाके में स्थित स्कूल का है।

जानकारी के अनुसार, ट्रांसपोर्ट नगर में रहने वाला एक बच्चा, उस स्कूल में कक्षा तीन का छात्र है। शुक्रवार की शाम को जब वह देर से घर पहुंचा तो उसके घर वालों ने देर से आने की वजह पूछी। बच्चे ने बताया कि गणित के पीरियड के बाद उसके साथ के कुछ बच्चों की आंख पर पट्टी बांधकर कब्रिस्तान ले जाया गया था।

इसे भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा कदम : मदरसों में केवल मजहबी नहीं, अब आधुनिक और रोजगारपरक शिक्षा अनिवार्य

कब्रिस्तान में जाने के बाद आंख पर से पट्टी खोल दी गई थी। वहां पर प्रधानाचार्य और कक्षा अध्यापक ने बच्चों से कब्र पर प्रार्थना करवाई। इसके साथ ही कब्र की मिट्टी भी शरीर पर लगाई। प्रधानाचार्य औरअध्यापक ने कहा कि अब आगे से जीसस की ही पूजा करनी है।

कन्वर्जन की जानकारी होने के बाद बच्चे के परिजनों ने प्रशासन के लोगों को इस बात की सूचना दी। इसके बाद बच्चों के परिजन मेरठ जनपद के परतापुर थाने पर पहुंचे और लिखित शिकायत भी की। कार्यवाह क्षेत्राधिकारी सौम्या का कहना है कि सीसीटीवी फुटेजों को चेक कराया जा रहा है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Share
Leave a Comment