पाकिस्तान ने भारत में आतंकी हमला करके बहुत बड़ी गलती कर दी। उसने सोचा होगा कि भारत सहनशील देश है कड़ी निंदा करके चुप हो जाएगा। लेकिन, उसने ऐसी प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं की होगी कि भारत डिप्लोमेटिक स्तर पर ऐसा कुछ कर देगा। अब तो पाकिस्तानी सेना के चीफ जनरल असीम मुनीर को भी इसका अहसास हो गया है कि भारत किसी भी वक्त हमला कर सकता है। इसी को देखते हुए मुनीर समेत कई आर्मी कमांडरों ने अपने परिवारों को प्राइवेट जहाजों के जरिए देश से बाहर भेज दिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, मनीर समेत कई पाकिस्तानी सेना के अफसरों ने अपने परिवारों को यूके और न्यू जर्सी भेज दिया है। ताकि भारत अगर हमला करे तो कम से कम उनके परिवार तो सुरक्षित रहें। अभी भी सक्षम लोग अपने परिवारों को देश से बाहर लगातार भेज रहे हैं। लेकिन पाकिस्तानी सेना के द्वारा उपजाए गए इस तनाव में पसने वाली है तो वहां की आम जनता।
इसे भी पढ़ें: शिमला समझौते की टेबल पर अब सिर्फ तिरंगा, हटा पाकिस्तान का झंडा
बॉर्डर पर युद्ध के आसार
पाकिस्तान से सटी सीमा पर युद्ध के पूरे आसार बने हुए हैं। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारत सरकार ने पहले ही पाकिस्तान से अपने सभी संबंध तोड़ दिए हैं। पहलगाम हमले के 48 घंटे के अंदर भी भारतीय नौसेना ने भी अरब सागर आईएनएस सूरत से मिसाइल की सफल टेस्टिंग की। इसके साथ ही अरब सागर में फायरिंग ड्रिल का अभ्यास कर रहे पाकिस्तान को जबाव देने के लिए भारतीय नौसेना ने अपने स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रान्त को समंदर में उतार दिया है। दूसरी ओर शुक्रवार को ही सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी जम्मू कश्मीर हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचे।
इस बार हालात पाकिस्तान के मंसूबों को पूरी तरह से तबाह करने के बन रहे हैं। कल से देखा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित वायुसेना के हिंडन एय़रबेस पर अचानक से फाइटर प्लेनों ने उड़ाने तेज कर दी हैं। दिल्ली के आसमान में कई सारे फाइटर प्लेन और लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को आसमान में देखा गया।
कूटनीतिक स्तर पर तो कार्रवाई हो गई, अब जमीन की बारी है
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के परिणामस्वरूप भारत सरकार कूटनीतिक स्तर पर पाकिस्तान पर पहले ही कार्रवाई कर चुकी है। भारत सरकार ने सिंधु जल समझौते को रद्द कर दिया, पाकिस्तानियों के सभी तरह के वीजा को भी तत्काल प्रभाव से कैंसिल किया जा चुका है। भारत ने पाकिस्तान को दूतावास को खाली करने का आदेश दिया है। साथ ही सभी पाकिस्तानियों को भी देश छोड़ने का आदेश जारी हुआ है।
टिप्पणियाँ