अखिल भारतीय मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष और मुतवल्ली शाइस्ता अंबर ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने इस घटना को मानवता के खिलाफ अपराध करार देते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
शाइस्ता अंबर ने कहा कि इस तरह की घटनाएं न सिर्फ देश की शांति को प्रभावित करती हैं, बल्कि इंसानियत को भी शर्मसार करती हैं। उन्होंने समाज से एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज़ उठाने की अपील की।
इसके साथ ही, उन्होंने अंबर मस्जिद, लखनऊ में आने वाले सभी नमाज़ियों से अपील की है कि वे काली पट्टी बाँधकर नमाज़ पढ़ने आएं, ताकि इस दर्दनाक घटना के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध और संवेदना व्यक्त की जा सके।
टिप्पणियाँ