देहरादून । रुद्रपुर इंदिरा चौक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा हटाई गई अवैध मजार को लेकर हाई कोर्ट ने प्रशासन को वहां की मिट्टी देने का निर्देश दिया। जिसके बाद प्रशासन ने उक्त स्थान की खुदाई करके ,मिट्टी को ड्रम में भर कर कोतवाली में रखवा दिया और कहा कि इसे वक्फ बोर्ड के हवाले कर दिया जाएगा।
अवैध मजार इंतजामिया कमेटी के लोगों का कहना था कि प्रशासन ने ठीक से गहराई तक मिट्टी नहीं निकाली जबकि प्रशासन का कहना था कि करीब दस फुट तक मिट्टी निकाली गई है। प्रशासन ने पहले भी स्पष्ट किया था कि जिस दिन अवैध मजार हटाई गई और आज जब मिट्टी हटाई गई तब भी किसी तरह के अवशेष इसमें नहीं निकले।
हाई कोर्ट के आदेश के बाद ट्रैफिक सुचारु
मिट्टी हटाने के बाद एन एच अभियंताओं ने तुरंत गड्ढा भर कर उसपर डामरीकरण का काम पूरा करते हुए ट्रैफिक शुरू करवा दिया।
एडीएम पंकज उपाध्याय ने बताया कि कोर्ट के निर्देशों का पालन कराया गया है और जैसा आदेश कोर्ट ने ट्रैफिक के संदर्भ में दिया था उसके अनुसार सड़क का डामरीकरण का कार्य पूरा करते हुए यातायात शुरू करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट में पिछले तीन दिनों में जो भी जानकारी मांगी गई प्रशासन ने मुहैया करवाई और उसके बाद आज की कार्रवाई खादिमों की मौजूदगी में पूरी करवा दी गई।
टिप्पणियाँ