भारत

पहलगाम का बदला शुरू: पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना का बड़ा एक्शन, लश्कर कमांडर अल्ताफ लल्ली ढेर

पहलगाम हमले के बाद सरकार और सेना सतर्क हो गई है। बांदीपोरा में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर अल्ताफ लल्ली ढेर हो गया।

Published by
Mahak Singh

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार के साथ-साथ सेना भी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। शुक्रवार को सेना को एक बड़ी सफलता मिली है। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर अल्ताफ लल्ली को मार गिराया। पहलगाम हमले की जिम्मेदारी लश्कर से जुड़े संगठन ‘द रेजिस्टेंस फोर्स’ ने ली थी। इस हमले में आतंकियों ने 22 अप्रैल को 26 निर्दोष पर्यटकों को गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी थी।

इस नरसंहार के बाद से भारतीय सेना ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार को सेना को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर इलाके में तलाशी अभियान चलाया। जैसे ही आतंकियों की सही लोकेशन का पता चला, सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर मुठभेड़ शुरू की। इस मुठभेड़ में लश्कर का वांछित आतंकी कमांडर अल्ताफ लल्ली मारा गया।

Share
Leave a Comment