भारत

राहुल गांधी को SC की फटकार, कहा- याद रहे वीर सावरकर जैसे स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी दिलाई

सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को नसीहत के साथ ही कड़ी चेतावनी दी है कि अगली बार वीर सावरकर का अपमान किया तो कोर्ट स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगा।

Published by
Kuldeep singh

‘क्या आपको पता है महात्मा गांधी ने भी अंग्रेजों से बात करते वक्त खुद को ‘आपका वफादार नौकर’ कहा था।’ ये बात सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर को माफीवीर कहने वाले बयान को प्ररिपेक्ष्य में कही है। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को नसीहत दी है कि दोबारा इस तरह के शब्दों का अगर इस्तेमाल किया तो कोर्ट खुद से इस मामले में संज्ञान लेगा।

लाइव हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, मामले की सुनवाई करते हुए राहुल गांधी के वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी से शीर्ष अदालत ने कहा कि इस तरीके से देश के स्वतंत्रता सेनानियों का मजाक न उड़ाएं। विनायक दामोदर राव सावरकर जैसे स्वतंत्रता सेनानियों ने हमें आजादी दिलाई है। हालांकि, इसी के साथ ही राहुल गांधी को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस फैसले को भी रद्द कर दिया, जिसमें उनके खिलाफ दर्ज मानहानि के केस को रद्द करने से इंकार कर दिया गया था। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को भी एक नोटिस जारी किया है।

राहुल गांधी और वीर सावरकर पर विवाद

राहुल गांधी द्वारा वीर सावरकर पर की गई टिप्पणियां लंबे समय से विवादित रही हैं। कांग्रेस और भाजपा के बीच सावरकर की विरासत को लेकर वैचारिक संघर्ष चलता आ रहा है। जहां भाजपा वीर सावरकर को स्वतंत्रता संग्राम का नायक और देशभक्त मानती है, वहीं कांग्रेस के नेता, विशेषकर राहुल गांधी, उनके योगदान को लेकर आलोचनात्मक रहे हैं। राहुल गांधी ने कई मौकों पर सावरकर पर सवाल उठाए हैं और उनके राजनीतिक विचारों पर तीखी टिप्पणियां की हैं।

राहुल गांधी ने 2019 में अपनी “भारत जोड़ो यात्रा” के दौरान भी वीर सावरकर पर तीखे बयान दिए थे, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी। उनके इस बयान ने भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) को आक्रामक कर दिया था, जिसके बाद दोनों दलों ने उनकी तीखी आलोचना की थी।

Share
Leave a Comment
Published by
Kuldeep singh