वाराणसी: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कई कड़े कदम उठाए हैं। इस समय 10 पाकिस्तानी नागरिक काशी में रह रहे हैं। इसमें एक 75 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल हैं। सभी को कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा नोटिस जारी की गई है। नोटिस में कहा गया है कि शासन स्तर से कोई भी गाइडलाइन आने पर शहर छोड़ने को तैयार रहें। 9 पाकिस्तानी लांग टर्म वीजा पर शहर में रह रहे हैं। पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने संबधी सरकार की घोषणा के बाद जिले में अधिकारियों की पैनी नजर पूरे मामले पर हैं।
इससे पहले भी धार्मिक नगरी काशी आतंकियों के निशाने पर रही हैं। कमिश्नरेट पुलिस और खुफिया विभाग द्वारा काशी के गंगा घाटों, गंगा आरती और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर नजर रखी जा रही है। बाहर से आकर होटलों में ठहरने वालों के रिकॉर्ड को भी पुलिस द्वारा बारीकी से जांचा जा रहा हैं। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, एयरपोर्ट के आस पास के होटलों, धर्मशालाओं में निरंतर चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा हैं।
सिटी कमांड सेंटर से पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार विभिन्न चौराहों और मार्गों पर भी नजर रखी जा रही है। गंगा आरती के समय विशेष सतर्कता बरती जा रही है। गंगा घाटों के किनारे, गलियों में एलआईयू, अन्य खुफिया विभागों द्वारा नजर रखी जा रही है।
टिप्पणियाँ