मध्य प्रदेश

घर वापसी : इस्लाम त्याग सनातन धर्म अपनाएंगे इरफान खान, करेंगे घर वापसी

मध्य प्रदेश के भोपाल शहर के जहांगीराबाद स्थित पूर्वी जादा निवासी इरफान खान इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने जा रहे हैं।

Published by
Mahak Singh

मध्य प्रदेश के भोपाल शहर के जहांगीराबाद स्थित पूर्वी जादा निवासी इरफान खान इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर को आवेदन दिया है। 27 वर्षीय इरफान का कहना है कि वह बिना किसी दबाव के धर्म परिवर्तन कर रहे हैं।

इस्लाम से हिंदूज्म में परिवर्तन की उनकी हार्दिक इच्छा है। अगले 60 दिन में कन्वर्जन सेरेमनी प्रस्तावित है। इरफान के साथ धर्मांतरण की प्रक्रिया को पूरा कराने वाले धार्मिक नेता प्रमोद वर्मा शास्त्री और भागीरथ शास्त्री ने भी कलेक्टर को आवेदन देकर इरफान के धर्मांतरण की प्रक्रिया के लिए अनुमति मांगी है।

मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अध्यादेश 2021 के तहत धर्मांतरण समारोह से 60 दिन पहले जिला मजिस्ट्रेट को लिखित में सूचना देना जरूरी है। धारा 10-1 के तहत धर्म परिवर्तन कराने वाले व्यक्ति और धारा 10-2 के तहत धर्म परिवर्तन कराने वाले धार्मिक नेता को भी घोषणा पत्र देना होता है। उल्लंघन करने पर तीन से पांच वर्ष तक का कारावास तथा 50 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना हो सकता है। धर्माचार्य प्रमोद वर्मा शास्त्री के अनुसार कलेक्टर की अनुमति के बाद धर्मांतरण के तहत शुद्धिकरण की प्रक्रिया की जाएगी। इसके बाद इरफान को सुधार पत्र दिया जाएगा। वह अपनी पसंद का नाम रखेंगे और आर्य उपनाम जोड़ेंगे। शुद्धिपत्र के साथ कलेक्टर को फिर से आवेदन करेंगे जो तहसीलदार के पास जाएगा। फिर नाम बदलने की सार्वजनिक घोषणा होगी। 21 दिन में इरफान के दस्तावेजों में जरूरी बदलाव होंगे।

Share
Leave a Comment

Recent News