पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान ने बता दिया है कि वह आतंक की काली फैक्ट्री बंद नहीं करेगा। भारत ने भी कड़ा संदेश दिया है कि आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेस की नीति पर वह कायम है। वाटर स्ट्राइक तो बस एक शुरुआत है। गर्मी में जैसे-जैसे पारा चढ़ेगा पाकिस्तान प्यासा मर जाएगा। लोगों के बीच चर्चा यह भी शुरू हो गई है कि पाकिस्तान का क्या हमास जैसा हाल होगा। भारत इजरायल जैसा कदम उठाने से नहीं हिचकेगा। भारत की सभी राजनीतिक पार्टियां कड़े कदम उठाने के लिए केंद्र सरकार का समर्थन कर रही हैं। पूरी दुनिया भी आतंक के खिलाफ भारत के साथ खड़ी है।
पहलगाम अटैक के बाद गृहमंत्री अमित शाह का तत्काल श्रीनगर पहुंचना, पीएम मोदी का सऊदी अरब यात्रा बीच में छोड़ना, एयरपोर्ट पर आपात बैठक, सऊदी अरब जैसे इस्लामिक देशों का भारत के साथ खडे़ होना, सबसे कठोर कूटनीतिक कदम सिंधु जल समझौते को स्थगित करना, पीएम मोदी का बिहार में हिंदी और फिर अंग्रेजी में भरी गई हुंकार कि आतंकियों का इतना बुरा हाल करेंगे कि जितना वे सोच भी नहीं रखे होंगे। इसके साथ ही पाकिस्तान उच्चायोग को तत्काल बंद करने, राजनयिकों को पाकिस्तान वापस जाने, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद करना और भारतीय नागरिकों से तत्काल भारत लौटने की अपील। पाकिस्तान के मिसाइल टेस्ट से पहले भारत की वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का परीक्षण। सबसे बड़ी बात भारतीयों का एकजुट रहना। इन सब बातों को लेकर यह चर्चा शुरू हो गई है कि पाकिस्तान का बहुत बुरा हाल होने वाला है।
पाताल में भी छिपे होंगे तो ढूंढ़कर मारे जाएंगे आतंकी
पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों की हत्या की। इसके बाद से पूरे भारत में आक्रोश है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर के मुखौटे टीआरएफ ने ली है। लश्कर को पाकिस्तान का समर्थन प्राप्त है। इस हमले से पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख मुनीर ने कहा था कि हिंदू और मुस्लिम अलग हैं। कश्मीर गले की नस है। रावलकोट में आतंकियों ने भारत से बदला लेने की कसम खाई थी। इसके बाद पहलगाम में हमला हुआ। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकियों को छोड़ा नहीं जाएगा। पाताल में भी छिपे होंगे तो उन्हें ढूंढ़कर मारा जाएगा। पाकिस्तान की लाइफ लाइन (सिंधु जल प्रणाली) काट दी ही गई है। बॉर्डर भी बंद किए गए हैं। यह भी संदेश दे दिया गया है कि पाकिस्तान से कूटनीतिक बातचीत नहीं होगी। इन सबसे पाकिस्तान बौखला गया है, क्योंकि उसके दो बड़े प्रांत सिंध और पंजाब में घोर संकट आएगा।
पाकिस्तान ने दी युद्ध की धमकी
आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ कदम उठाए और युद्ध की धमकी भी दी। भारत के कड़े कदम से पाकिस्तान डरा हुआ है। वहीं, यह भी चर्चा और जोरों से शुरू हो गई है कि क्या पाकिस्तान का हमास जैसा हाल होगा। भारत को छेड़ा है, तो भारत छोड़ेगा नहीं।
टिप्पणियाँ