बरेली । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश दुखी है। धर्म पूछकर हिंदुओं को गोली मारने वाले आतंकियों के खिलाफ काफी आक्रोश है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के बरेली में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के कट्टरपंथी नेता मोईन सिद्दीकी उर्फ चोटी कटवा ने हिंदुओं का ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी दी है। सिद्दीकी ने कहा, “हमारी सरकार आने दो, किसी भी हिंदू के घर में एक भी मर्द नहीं बचेगा।” सोशल मीडिया पर सिद्दीकी के विवादास्पद बयान की यूजर्स ने आलोचना की है। यूजर्स ने कहा कि इसके आतंकवादियों के साथ संबंधों की भी जांच होनी चाहिए। कोई भी व्यक्ति हवा में इतनी बड़ी बात नहीं बोल सकता। मामला तूल पकड़ने के बाद बरेली पुलिस ने चोटी कटवा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया है। बरेली पुलिस ने एक्स पर बुधवार (23 अप्रैल) इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “इस प्रकरण के संबंध में थाना बारादरी, बरेली पर सुसंगत धाराओं में केस पंजीकृत किया गया है। आगे की कार्रवाई की जारी है।”
कुआं पाटने का विरोध करने पर दी धमकी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के लोधी टोला पुराना शहर का है। यहां धार्मिक महत्व वाले कुआं पाटने का विरोध करने पर इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के नेता मोईन सिद्दीकी ने हिंदुओं को धमकी दी कि सरकार बदलने पर वह हिंदुओं को चुन चुनकर घर में घुसकर मारेगा। एक महिला की शिकायत पर बारादरी थाना पुलिस ने सिद्दीकी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। लोधी टोला की रहने वाली माया देवी ने पुलिस को बताया कि उनके घर के पास एक प्राचीन कुआं है। बस्ती के लोग धार्मिक रीति-रिवाज और अनुष्ठान इसी कुएं पर करते हैं, जिसका मुस्लिम विरोध करते हैं। मायादेवी का कहना है कि उनका बेटा जीतू कुआं को लेकर कई बार नगर निगम में शिकायत भी कर चुका है, जिसकी वजह से आईएमसी नेता इसे रंजिश मान रहा है। मौजूदा पार्षद अनीस भी मोईन का समर्थन कर रहा है।
‘घर में किसी मर्द को जिंदा नहीं छोडूंगा’
मोईन पर आरोप है कि उसने महिला के बेटे का सिर धड़ से अलग करने की धमकी है। पीड़िता के अनुसार 17 अप्रैल को शाम चार बजे वह नबाव साहब की गली से गुजर रही थी, तभी मोईन सिद्दीकी ने उसे रास्ते में घेर लिया और धमकाया कि तेरा बेटा कुएं को लेकर बार-बार प्रार्थना पत्र देता रहता है। किसी दिन उसका सिर धड़ से अलग कर लटका दूंगा। कुआं हमने ही पटवाया है, उसे भूल जाओ। सरकार बदलने पर तुम लोगों को घरों में घुस चुन-चुन कर मारेंगे। अगर अब नगर निगम में कुआं को लेकर कोई शिकायत की तो घर में कोई मर्द जिंदा नहीं बचेगा।
टिप्पणियाँ