लखनऊ । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले भी “भाजपा की वैक्सीन” सरीखे बेतुके बयान दे चुके हैं। अब उन्होंने कहा है कि “कानपुर में शुभम द्विवेदी के घर हम नहीं जा रहे हैं। भाजपा वहां कुछ भी करा सकती है। इसलिए सावधान रहना चाहिए। जब मैं मुख्यमंत्री था, तब एक फौजी के यहां गया था। उस कमरे में आरएसएस के लोग बैठे हुए थे। उन्होंने क्या करवाया था। आप पता करवा लीजिएगा।”
अखिलेश ने कहा कि सरकार कड़ी कार्रवाई करे, क्योंकि आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता। उन लोगों का उद्देश्य है लोगों में डर पैदा करना है। आतंकवादी देश और प्रदेश के कारोबार को रोकना चाहते हैं।
उल्लेखनीय है कि शुभम को पहलगाम में आतंकियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। बृहस्पतिवार को सुबह शुभम का अंतिम संस्कार कानपुर में उनके पैतृक गांव में किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह कानपुर में परिजनों से मुलाकात की।
टिप्पणियाँ