नैनीताल । नगर निगम और नगर प्रशासन की टीम ने आज 18 बीघा नजूल भूमि पर अपना कब्जा ले लिया। पिछले कुछ समय से सरकारी और विवादित नजूल भूमि पर नगर निगम अपना कब्जा लेकर वहां अपने बोर्ड लगा रहा है।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने उप जिलाधिकारी राहुल शाह के साथ जाकर कब्रस्तान से लगी ही पुरानी कथा फैक्ट्री की 18 बीघा नजूल भूमि पर कब्जा लेते हुए निगम का बोर्ड लगा दिया। यहां बनी हुई झुग्गी झोपड़ियों को और अन्य निर्माण को जेसीबी मशीनों से गिरा दिया गया।
नगर आयुक्त ने बताया कि उक्त भूमि की नजूल लीज सालों पहले खत्म हो गई थी जिसका नवीनीकरण नहीं करवाया गया।
उन्होंने बताया कि बीते कल करीब पांच हजार वर्ग फूट भूमि उजाला नगर के पास नगर निगम ने अपने कब्जे में ली है उक्त भूमि भी नजूल की बताई जा रही है।
इससे पूर्व मलिक का बगीचा, राजपुरा और अन्य स्थानों पर भी नगर निगम ने नजूल भूमि अपने कब्जे में ली है।
आयुक्त ने बताया कि ये नजूल भूमि पूर्व में बागबानी उद्योग आदि के लिए लीज पर दी गई थी इनकी लीज खत्म हो गई है इसलिए इसपर सरकार का स्वामित्व है।
टिप्पणियाँ