पहलगाम हमले के गुनहगारों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया- PM मोदी
पहलगाम हमले के बाद वह गुरुवार को बिहार के मधुबनी पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पहलगाम आतंकी हमले पर देश के दुश्मनों को चेतावनी देते हुए कहा, ‘मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छा शक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़ देगी।’
किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई, किसी ने अपना जीवन साथी आतंकवादी हमले में खो दिया। उनमें से कुछ बंगाली बोलते थे, कुछ कन्नड़, कुछ गुजराती, कुछ बिहार से थे। आज हमारा गुस्सा कारगिल से कन्याकुमारी तक सभी की मौत पर एक जैसा है।’ पहलगाम आतंकी हमले पर दुनिया को संदेश देने के लिए पीएम मोदी ने मंच से कहा, ‘हम उन्हें धरती के आखिरी कोने तक खदेड़ देंगे। आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी। आतंकवाद को सजा मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिस तरह निर्दोष लोगों की हत्या की गई, उससे पूरा देश गहरे दुख में है। उन्होंने कहा कि पीड़ितों के परिवारों के साथ पूरा देश खड़ा है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जो लोग इलाज करा रहे हैं, सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि उन्हें जल्द से जल्द अच्छी स्वास्थ्य सेवा मिले और वे पूरी तरह ठीक हो जाएं। उन्होंने मंच से मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए साफ कहा, हमलावरों और उन्हें मदद देने वालों को ऐसी सजा मिलेगी जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पूरा देश एकजुट होकर इस संकल्प में साथ खड़ा है। जो भी इंसानियत में विश्वास रखता है, वह हमारे साथ है। उन्होंने उन सभी देशों और उनके नेताओं का भी धन्यवाद किया जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में भारत के साथ खड़े होकर समर्थन दिया है।
Leave a Comment