पहलगाम आतंकवादी हमला: बालेश्वर जिले के रेमुणा ब्लॉक के ईशानी गांव में गम का शोकाकुल परिवेश में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए ओडिया पर्यटक प्रशांत कुमार सतपथी के पार्थिव शरीर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 43 वर्षीय सतपथी, जो बालेश्वर स्थित सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) में अकाउंट्स असिस्टेंट थे, 26 पीड़ितों में शामिल थे जिनकी इस क्रूर गोलीबारी में मृत्यु हो गई।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शोक संतप्त परिवार से उनके गांव में मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित की और एक सहायता पैकेज की घोषणा की। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार प्रशांत सतपथी के परिवार को 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी, उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी प्रदान करेगी और उनके पुत्र की शिक्षा का पूरा खर्च वहन करेगी।”
मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव, राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल, पीसीसी अध्यक्ष भक्त चरण दास और पुलिस महानिदेशक वाईबी खुरानिया भी भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौजूद थे, जब श्री सतपथी का पार्थिव शरीर श्रीनगर से दिल्ली होते हुए विशेष विमान से गुरुवार सुबह लाया गया।
सतपथी की पत्नी प्रियदर्शनी, पुत्र तनुज, छोटे भाई जयंत और रिश्तेदार मनोरंजन एवं रत्नश्री मोहंती उनके अंतिम सफर में साथ थे। सैकड़ों लोग हवाई अड्डे और गांव में एकत्रित हुए, जहां “भारत माता की जय” और “प्रशांत सतपथी अमर रहें” जैसे देशभक्ति के नारों के बीच लोगों ने शोक और श्रद्धा के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी।
जिलाप्रशासन ने अंतिम संस्कार की व्यवस्था की, जो पूरे सम्मान और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। ग्रामीणों ने एकजुट होकर दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की।
टिप्पणियाँ