बिहार

हिंदू बनकर शमशाद ने युवती से बनाए संबंध, फिर बोला- धर्मांतरण करो, गोमांस खाओ तब करूंगा निकाह

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मुस्लिम युवक पर हिंदू युवती को झूठे नाम से प्रेमजाल में फंसाने, धर्मांतरण व गोमांस खाने के लिए दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगा है।

Published by
Mahak Singh

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक मुस्लिम युवक पर हिंदू युवती को झूठे नाम से प्रेमजाल में फंसाने, शारीरिक शोषण करने और बाद में धर्म परिवर्तन व गोमांस खाने के लिए दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगा है।

पीड़िता ने बताया कि उसकी मुलाकात वर्ष 2007 में एक कोचिंग संस्थान में एक युवक से हुई थी। उस समय युवक ने अपना नाम “सूरज” बताया और दोस्ती कर ली। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। कुछ समय बाद लड़की को दिल्ली में नौकरी मिल गई लेकिन युवक से उसका संपर्क बना रहा।

आरोप है कि युवक ने सूरज बनकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ संबंध बनाए। इसके बाद वह युवती से इलाज और पढ़ाई के नाम पर बार-बार पैसे भी लेता रहा। जब युवती ने शादी की बात की तो युवक ने अपना असली नाम “शमशाद” बताया और कहा कि शादी तभी करेगा जब वह इस्लाम अपनाए और गोमांस खाए। जब युवती ने इनकार किया, तो युवक ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी भी देने लगा।

दिल्ली आने के बाद भी मेरी सूरज से बात होती रही। उसने बताया कि उसके घर में कमाने वाला कोई नहीं है। उसके छोटे भाई-बहन हैं, जिन्हें पढ़ाना है, और पूरे घर की जिम्मेदारी उसी पर है। इस हालात में मैंने उसकी आर्थिक मदद भी की। लेकिन जब मुझे पैसों की ज़रूरत पड़ी और मैंने उससे अपने पैसे मांगे, तो उसने बहाने बनाए और कहा कि वह पैसे लौटाने में असमर्थ है। इसके बाद उसने अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया। कई दिनों तक नंबर ट्राई करने के बाद मैंने भी उसे कॉल करना बंद कर दिया। – पीड़िता

अब पीड़िता ने न्याय की मांग करते हुए मुजफ्फरपुर के एसएसपी कार्यालय में शमशाद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। युवती का आरोप है कि युवक ने न सिर्फ उसके साथ धोखा किया बल्कि उसकी भावनाओं और भरोसे के साथ भी खिलवाड़ किया। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच में जुटी है।

Share
Leave a Comment