झारखण्‍ड

पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान और लश्कर ए तैयबा को कहा शुक्रिया-नौशाद गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बोकारो से मोहम्मद नौशाद को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया। नौशाद ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और लश्कर-ए-तैयबा को धन्यवाद दिया था।

Published by
Kuldeep singh

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों के द्वारा धर्म पूछकर 27 लोगों की हत्या करने के मामले में जहां पूरा देश दुखी है और आतंक और उसे पालने पोषने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। वहीं कुछ कट्टरपंथी मानसिकता से सने ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें पाकिस्तान में अपना अब्बा दिखता है। वे रहते हिन्दुस्तान में हैं, लेकिन गाते पाकिस्तान का हैं। ऐसे ही झारखंड पुलिस ने नौशाद नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने पहलगाम आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान और आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा को धन्यवाद कहा था।

बोकारो से गिरफ्तार नौशाद

मोहम्मद नौशाद नाम के इस कट्टरपंथी को बोकारो के बालीडीह थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मकदुमपुर मिल्तनगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ देशद्रोह के तहत केस दर्ज किया गया है। रांची के सुखदेवनगर थाने में भी इस मामले में केस दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा मामला

मामला कुछ यूं है कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ तो उसके ठीक बाद मोहम्मद नौशाद ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान और लश्कर आतंकियों को धन्यवाद दिया। अब जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो पता चला कि वो दुबई में रह रहे अपने भाई के नाम से सिम लेकर उसी के जरिए फेसबुक, इंस्टा और एक्स चलाता है और उस पर जमकर देश विरोधी पोस्ट करता है।

मूल रुप से बिहार का रहने वाला है नौशाद

मूल रूप से बिहार के दरभंगा के रहने वाले मोहम्मद नौशाद ने मस्जिद से 8 वर्ष की उम्र तक इस्लामी शिक्षा ली है। वह दारुल उलूम देवबंद में भी रहा और लंबे वक्त तक पश्चिम बंगाल में भी रहा। इस बीच एटीएस ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है। अब वह उससे पटना के गांधी मैदान में किए गए बम धमाकों को लेकर पूछताछ कर रही है।

Share
Leave a Comment