लखनऊ । कानूनी रूप से रोक लगाये जाने के बाद भी ट्रिपल तलाक के मामले अभी भी देखने को मिल रहे हैं। लखनऊ के हुसैनगंज में पुलिस ने ट्रिपल तलाक का मामला दर्ज किया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने उसे ट्रिपल तलाक दे दिया है। हुसैनगंज थाने की पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शारिफ खान, उसके पिता आतिफ और बहन जूनी के खिलाफ एफआईआर पंजीकृत की है।
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2013 में सविस्ता का निकाह शारिफ से हुआ था। शादी के पांच वर्ष बाद सन 2018 में शारिफ ऑस्ट्रेलिया चला गया। पीड़िता का आरोप है कि शारिफ के ऑस्ट्रेलिया चले जाने के बाद ससुराल पक्ष द्वारा उससे पर दहेज की मांग की जा रही थी।
सविस्ता का कहना है कि उसकी सास, ससुर और ननद बार-बार दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। इस पर पीड़िता ने कहा कि उसके मायके वाले दहेज देने में सक्षम नहीं हैं। तब उसे और ज्यादा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और घर से निकाल दिया गया। इसके बाद से पीड़िता अपने मायके में रहने लगी।
वर्ष 2023 में जब शारिफ़ ऑस्ट्रेलिया से वापस आया तो उसने पीड़िता को ससुराल में वापस लाने का कोई प्रयास नहीं किया। पीड़िता का आरोप है कि कुछ दिन पहले उसका पति शारिफ़ सविता के मायके पहुंचा और उसने वहां पर ट्रिपल तलाक दे दिया। हुसैनगंज थाने की पुलिस का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
टिप्पणियाँ