उत्तर प्रदेश

लखनऊ : ट्रेल को बेपटरी करने की साजिश, ड्राइवर की सतर्कता से टला हादसा

लखनऊ के उतरेठिया स्टेशन पर मालगाड़ी को पटरी से उतारने की साजिश नाकाम हो गई। रेलवे ट्रैक पर लोहे का दरवाजा रखा। इमरजेंसी ब्रेक से रोकी ट्रेन

Published by
सुनील राय

लखनऊ में एक सप्ताह के भीतर ही दूसरी बार ट्रेन को बेपटरी करने का प्रयास किया गया। लखनऊ के उतरेठिया स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर लोहे का दरवाजा रख दिया गया था। यही नहीं पटरियों में लगने वाली क्लिप को भी निकाल दिया गया था।

मालगाड़ी के ड्राइवर ने उतरेठिया स्टेशन से पहले ही इस लोहे के दरवाजे को देख लिया। मालगाड़ी को  इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। मालगाड़ी को ट्रैक पर रोकने के बाद ड्राइवर ने इसकी सूचना उतरेठिया के स्टेशन मास्टर को दी। जैसे ही सूचना मिली रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ मौके पर पहुंची। लोहे के गेट को हटाकर ट्रैक को खाली कराया गया और तब मालगाड़ी को रवाना किया गया।

रेलवे की तरफ से तहरीर मिलने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस का कहना है  कि  बुधवार को भोर में उतरेठिया रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी पहुंचने ही वाली थी कि ड्राइवर को रेलवे ट्रैक पर लोहे का दरवाजा दिखाई दिया। मालगाड़ी के ड्राइवर ने फोन करके इस बारे में  सूचना दी। उसके बाद रेलवे के गैंगमैन ने  मौके पर पहुंच कर उस अवरोध को हटा दिया। एफआईआर दर्ज करने के बाद कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है जहां पर ट्रैक पर लोहे का गेट पड़ा था।

Share
Leave a Comment

Recent News