जम्‍मू एवं कश्‍मीर

Breaking: पहलगाम से 60 किलोमीटर दूर टूरिस्ट प्लेस पर आतंकियों से मुठभेड़ शुरू, भारतीय जांबाजों ने TRF कमांडर को घेरा

एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तंगमर्ग की घेराबंदी की।

Published by
WEB DESK

कुलगाम, (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के तंगमर्ग इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। यह क्षेत्र मशहूर पर्यटक स्थल अबरबल झरने के पास है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन टीआरएफ के कमांडर को घेर लिया है। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इसी आतंकी संगठन ने पहलगाम में हमले की जिम्मेदारी ली थी।

एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तंगमर्ग की घेराबंदी की। जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध स्थान पर पहुंचे छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि गोलीबारी जारी है।

उधर, पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों का स्केच जारी किया गया है। इससे पहले बारामुला के उरी में भारतीय सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर किया था।  सेना की चिनार कोर ने कहा कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी हुई है और दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। इस दौरान चल रहे ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। आतंकवादियों से बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य युद्ध सामग्री बरामद हुई है। दो एके 47, एक पिस्तौल और आईईडी भी बरामद हुआ है।

ये भी पढ़ें – पहलगाम में नरसंहार करने वाले आतंकियों के स्केच जारी, भारतीय सेनाओं को अलर्ट पर रहने का निर्देश

 

Share
Leave a Comment