पहलगाम में धर्म पूछकर निर्दोष पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकियों के स्केच जारी किए गए हैं। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान साह और अबू तल्हा हैं। ये सभी लश्कर से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के आतंकी हैं। सूत्रों के अनुसार हमले में सात आतंकी शामिल थे। ये सभी करीब 15 दिन पहले पीर पंजाल रूट से भारत में दाखिल हुए थे।
आतंकियों के ये स्केच चश्मदीदों से पूछताछ के बाद तैयार किए गए हैं। पर्यटकों पर गोलियां बरसाने के बाद ये सभी पहाड़ों में जंगल के अंदर छिप गए हैं। उन्हें पकड़ने के लिए सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

पीएम मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर भारत लौटे हैं और एयरपोर्ट पर ही आपात बैठक की। गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर में हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेनाओं को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
टिप्पणियाँ