पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को बनाया निशाना
पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है। लश्कर ए तैयबा पाकिस्तान के लाहौर से अपनी गतिविधियां चलाता है। पाकिस्तान का इसे समर्थन प्राप्त है। यह कट्टरपंथी सुन्नी मुस्लिमों का संगठन है।
आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों का नाम पूछा, धर्म पूछा और फिर कलमा पढ़वाया। जो नहीं पढ़ पाए उन्हें गोलियों से भून दिया। वे स्थानीय पुलिस की वर्दी में थे और मास्क पहने हुए थे। ज्यादातर निशाना हिंदू पुरुषों को बनाया।
भारत के गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर में हैं और हर जानकारी ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सऊदी अरब की राजकीय यात्रा अधूरी छोड़कर भारत लौट रहे हैं। उन्होंने कहा है कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
Leave a Comment