नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया। उन्होंने नाम पूछकर पर्यटकों को गोली मारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि आतंकियों को छोड़ेंगे नहीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को नई दिल्ली से श्रीनगर के लिए रवाना हो गए। शाह श्रीनगर में सभी एजेंसियों के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक करेंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को सऊदी अरब से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बातचीत कर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की जानकारी ली तथा उन्हें उचित कदम उठाने के साथ घटनास्थल का दौरा करने का निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।”
उन्होंने कहा, “इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम कड़ी कार्रवाई करेंगे तथा उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे।”
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घटना के बारे में जानकारी दी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। सभी एजेंसियों के साथ तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के लिए शीघ्र ही श्रीनगर के लिए रवाना होऊंगा।”
टिप्पणियाँ