उत्तराखंड

उत्तराखंड: हिस्ट्रीशीटर जीका 14 साल से था फरार, पुलिस ने दबोचा

हिस्ट्रीशीटर आशु उर्फ जीका (37) मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर, नूर मस्जिद के पीछे खालापार कोतवाली इलाकें का रहने वाला है।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर जीका को आखिरकार देहरादून पुलिस ने दबोच लिया। उस पर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में हत्या लूट, जानलेवा हमला, चोरी, नकबजनी जैसे डेढ़ दर्जन गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आया अभियुक्त आशु पुत्र शरीफ पिछले 14 साल से अपनी पहचान और ठिकाने बदलकर फरार चल रहा था।

हिस्ट्रीशीटर आशु उर्फ जीका (37) मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर, नूर मस्जिद के पीछे खालापार कोतवाली इलाकें का रहने वाला है।

एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना प्रभारियों को सख़्त निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में थाना कालसी पुलिस द्वारा वाहन चोरी के मुकदमों में फरार चल रहे अभियुक्त आशु पुत्र शरीफ लगातार सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र की सूचना पर 20 अप्रैल 2025 को मुजफ्फर नगर उत्तर प्रदेश से  गिरफ्तार किया गया..पुलिस रिकॉर्ड अनुसार लगातार पिछले 14 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त के विरूद्ध उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश व हरियाणा में हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी लूट नक़बजनी गैगस्टर जैसे डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं.

Share
Leave a Comment