हरियाणा

भगवान का भक्त बताकर लूटते थे  खुर्शीद, सैफुद्दीन और शहजाद, महिलाओं और बुजुर्गों को करते थे हिप्नोटाइज

बातों में उलझाकर धोखाधड़ी से आभूषण चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार

Published by
WEB DESK

गुरुग्राम, (हि.स.)। अपने आपको भगवान का भक्त बताकर और दुख दूर करने की बात कहने वाले तीन ठगों शहजाद, सैफुद्दीन और खुर्शीद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एक महिला ने थाना शहर सोहना में शिकायत देकर कहा कि 7 अप्रैल 2025 को वह सुबह घूमने के लिए बालुदा रोड़ पर गई थी, वहां पर उसको एक व्यक्ति मिला। उसने कुछ कहा। इसी दौरान वहां पर एक अन्य व्यक्ति भी आ गया। इसने अपने पहने हुए आभूषण उन व्यक्तियों को दे दिए। इसके बाद उन व्यक्तियों के कहे अनुसार यह पेड़ों के पत्ते तोड़ते हुए चली गई तथा जब यह वापस आई तो वे व्यक्ति वहां नहीं मिले।

अपराध शाखा सैक्टर-43, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने इस केस में एक आरोपी को 15 अप्रैल 2025 को उद्यम सिंह नगर उत्तराखंड से गिरफ्तार किया। उसकी की पहचान खुर्शीद (निवासी गांव महमूदपुर गढ़ी माजरा सादलपुर जिला मेरठ (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी गांव ठंडा नाला गुलार भोज जिला उधम सिंह नगर, उत्तराखंड) के रूप में हुई। उसे न्यायालय में पेश कर 6 दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया। अपराध शाखा ने 2 आरोपियों को 20 अप्रैल को उद्यम सिंह नगर, उत्तराखंड से पकड़ा। आरोपियों की पहचान सैफुद्दीन व शहजाद दोनों निवासी गांव ठंडा नाला गुलार भोज जिला उधम सिंह नगर (उत्तराखंड) के रूप में हुई।

पुलिस पूछताछ में सैफुद्दीन ने राजस्थान से चोरी करने की 1 वारदात तथा जिला रेवाड़ी से धोखाधड़ी से चोरी करने की 1 वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया। दोनों मामलों में आरोपी सैफुद्दीन पर 5-5 हजार रुपयों का इनाम घोषित था। शहजाद व खुर्शीद ने मुंबई में धोखाधड़ी की एक अन्य वारदात को अंजाम देने का भी खुलासा किया है।

पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला कि आरोपी खुद को भगवान का भक्त बताकर हिप्नोटाइज करके महिलाओं और बुजुर्गों से धोखाधड़ी करते थे। सैफुद्दीन पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, डकैती करने, शस्त्र अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत 3 अभियोग उत्तराखंड में, शहजाद पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने के तहत एक केस उत्तराखंड में दर्ज है।

पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई 2 बाइक, 48 नग व 12 हजार 500 रुपए बरामद किए हैं।

 

 

Share
Leave a Comment