अमेरिकी एजेंसी एफबीआई ने कुछ दिन पहले हरप्रीत सिंह और हैप्पी पासिया को गिरफ्तार किया था। अब यह पता लगा है कि लजर मसीह, हैप्पी पसिया को कई बार हैंड ग्रेनेड, चीनी पिस्तौल और हीरोइन जैसा नशीला पदार्थ सप्लाई कर चुका था। कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने लजर मसीह को कौशाम्बी जनपद से गिरफ्तार किया था। उस समय लजर मसीह ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया था कि वो हैपी पसिया के सम्पर्क में था। उत्तर प्रदेश की एसटीएफ का कहना है कि लजर मसीह और पसिया कुंभ मेले में आतंकी घटना करने की साजिश रच रहे थे।
पसिया महाकुंभ में आतंकी हमला करने आए नजर मसीह का काफी करीबी दोस्त और हैंडलर भी है। जैसे ही हैप्पी पसिया भारत लाया जाता है। उससे कुंभ मेला में आतंकी साजिश रचने के संबंध में पूछताछ की जाएगी।
उत्तर प्रदेश की एसटीएफ का कहना है कि आईएसआई और आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने मिलकर कुम्भ मेला में हमले का षड्यंत्र रचा था। कुछ समय पहले जब कौशांबी जनपद से मसीह गिरफ्तार किया गया था। तब उसने पूछताछ में यह खुलासा किया था कि इस षड्यंत्र में हैप्पी पसिया भी शामिल है। जानकारी के अनुसार अमेरिका में राहुल और काका के जरिए लजर मसीह, पसिया से संपर्क करता था। रिंदा और पसिया ने मसीह का आईएसआई के दो हैंडलर सलमान जट और राणा से सम्पर्क कराया था। बब्बर खालसा इंटरनेशनल और आईएसआई आतंकी हमले और कुम्भ मेले में आतंकी हमला करने की साजिश में मदद कर रहे थे।
टिप्पणियाँ