पंजाब में नशे के कारोबार में पुलिस के लोगों की भी शमूलियत बढ़ती जा रही है। कुछ दिन पहले पुलिस ने बठिंडा में इंस्टाग्राम क्वीन कही जाने वाली पंजाब पुलिस की कांस्टेबल अमनदीप कौर को हेरोइन के साथ काबू किया था और अब एक और कांस्टेबल इस अवैध धंधे में शामिल पाया गया है। अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नार्को हवाला नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए लुधियाना में तैनात पुलिस कांस्टेबल नवजोत सिंह और उसके साथी सदर अमृतसर निवासी हरमीत को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी हवाला के जरिए बड़ी मात्रा में पैसा भारत में लाकर नशा तस्करी करने का काम करते थे।
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि छेहरटा थाना पुलिस ने हरियाणा के भिवानी निवासी अनिल सैनी से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की, जो हाल ही में गुडग़ांव में रह रहा था। इसी मामले में आगे की कडिय़ों की जांच करते हुए हवाला से जुड़े दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि यह नेटवर्क विदेश से संचालित किया जा रहा था।
गिरफ्तार कांस्टेबल और उसका साथी अमेरिका में बैठे कुख्यात नशा तस्कर जोबन कालर और अमृतसर ग्रामीण के गैंगस्टर गोपी चोगावां के संपर्क में थे। ये दोनों विदेश में बैठकर ड्रग्स और हवाला के जरिए फंडिंग का पूरा नेटवर्क चला रहे थे, जिसमें पंजाब के अंदर बैठे कुछ लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 46.91 लाख रुपये नकद हवाला राशि भी बरामद की है। यह रकम दुबई के जरिए हवाला चैनल से भारत भेजी गई थी और इसका उपयोग ड्रग्स की खरीद-फरोख्त व नेटवर्क संचालन में किया जाना था।
इस संबंध में थाना छेहरटा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस नेटवर्क के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक स्थापित करने के लिए जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस पूरे तंत्र की जड़ तक पहुंचने के लिए वित्तीय लेन-देन की कड़ी से कड़ी जोड़ रहे हैं। हवाला धन की बरामदगी के साथ-साथ अन्य लिंक भी उजागर किए जा रहे हैं ताकि नशा तस्करी को समर्थन देने वाले पूरे इकोसिस्टम को खत्म किया जा सके।
टिप्पणियाँ