विश्व

इटली की जेलों में कैदियों के लिए अनोखी शुरुआत, बिता सकेंगे अंतरंग पल

इटली की जेलों में कैदियों को अब 'सेक्स कक्ष' में अपने पार्टनर के साथ दो घंटे बिताने की सुविधा मिलेगी। अम्ब्रिया की टेर्नी जेल में पहली मुलाकात सफल। गोपनीयता बनाए रखना जेल प्रशासन की जिम्मेदारी।

Published by
Kuldeep Singh

यूरोप के खूबसूरत से देश इटली के कोर्ट ने अपने यहां की जेलों में सजा काट रहे कैदियों को और अधिक सुविधाएं देते हुए उनके लिए ‘सेक्स कक्ष’ बनाने का निर्देश दिया है। ताकि कैदी अपने पार्टनर के साथ कुछ अंतरंग पलों को बिता सकें।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, नए कानून के तहत बीते शुक्रवार को देश के मध्य अम्ब्रिया क्षेत्र की एक जेल में एक कैदी को उसकी महिला साथी के साथ मुलाकात की विशेष सुविधा भी प्रदान की गई। कैदियों के अधिकारों के लिए काम करने वाले अम्ब्रिया के लोकपाल ग्यूसेप्पे कैफोरियो ने एएनएसए न्यूज एजेंसी से बात करते हुए अपनी खुशी व्यक्त की। उनका कहना है कि ये बहुत ही खुशी की बात है कि सबकुछ अच्छे से हो गया है। लेकिन अब जेल प्रशासन पर ये जिम्मेदारी होगी कि वो दंपति रहे कैदियों की गोपनीयता को भी बनाए रखे।

टेर्नी जेल में कराई गई ऐसी पहली मुलाकात

अम्ब्रिया की टेर्नी जेल में एक कैदी को उसकी महिला साथी के साथ अंतरंग पलों को बिताने की सुविधा दी गई। प्रशासन का दावा है कि उनका पहला प्रयोग सफल रहा। अब दूसरी जेलों में भी कैदियों को इस तरह की सुविधाएं दी जाएंगी।

दिया जाएगा दो घंटे का वक्त

देश के न्याय मंत्रालय का कहना है कि यूरोप के अन्य देशों फ्रांस, जर्मनी, स्वीडन, नीदरलैंड और स्पेन में पहले ही इस प्रकार की सुविधा दी जा चुकी है। पिछले सप्ताह जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार, जिन कैदियों को इसके लिए अनुमति दी जाएगी, उन्हें दो घंटे तक का वक्त बिस्तर और शौचालय वाले कमरे में बिताने के लिए दिया जाएगा। हालांकि, इस दौरान शर्त ये रहेगी कि इस दौरान कमरे का दरवाजा खुला रखा जाना चाहिए, ताकि आवश्यकता होने पर जेल गार्ड हस्तक्षेप कर सकें।

इस मामले में पिछले साल ही जनवरी में अदालत ने निजी मुलाकातों के अधिकार को लेकर फैसला दिया था, जिसमें जेल गार्ड को निगरानी करने से रोकने की भी बात कही गई थी। इटली की जेलों में बंद हैं 62,000 से भी अधिक कैदी।

Share
Leave a Comment